Computer Networking

यहाँ आपको कंप्यूटर नेटवर्क की अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की जाएगी

कंप्यूटर नेटवर्किंग की परिभाषा

कंप्यूटर नेटवर्किंग एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा हम दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करते हैं ताकि हम उनके बीच डाटा तथा इन्फार्मेसन का आदान प्रदान  कर सकें I

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (types of computer network)

कंप्यूटर नेटवर्क को हम दूरी के आधार पर हम मुख्य तीन प्रकारों में बाँट सकते हैं - 
१-  लैन
२-  मैन
३-  वैन

लैन (लोकल एरिया नेटवर्क)- - लैन एक ऐसा नेटवर्क होता है जो कम दूरी में फैला हुआ होता है जैसे किसी घर में रखे दो कंप्यूटर के बीच का नेटवर्क ,किसी ऑफिस के कुछ कंप्यूटर का नेटवर्क या किसी बिल्डिंग में फैला हुआ नेटवर्क l इसकी दूरी को ० से १० किमी तक माना जा सकता है लेकिन यह फिक्स नहीं है कुछ कम या अधिक हो सकती है l



मैन (मेट्रो पोलीटिन एरिया नेटवर्क )- मैन एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दो या दो से शहरों के बीच फैला हुआ हो सकता है l यह लैन से बड़ा होता है इसकी दूरी १ से १०० किमी तक मानी जाती है लेकिन यदि हम प्रायोगिक तौर पर देखें तो मैन का प्रयोग नहीं होता है l केवल लैन और वैन का ही प्रयोग होता है लैन को बड़ा करने पर वह वैन बन जाता है l



वैन (वाइड एरिया नेटवर्क )- वैन नेटवर्क ऐसा नेटवर्क होता है जिसकी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है यह दो या दो से अधिक देशो के बीच फैला हुआ हो सकता है l इसका सबसे बड़ा उदाहरण इन्टरनेट है.इस प्रकार के नेटवर्क का प्रयोग बड़ी कंपनी के द्वारा किया जाता है l

 

Comments

Popular posts from this blog